हिंडाल्को का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 4,741 करोड़ रुपये

हिंडाल्को का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 4,741 करोड़ रुपये

हिंडाल्को का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 4,741 करोड़ रुपये
Modified Date: November 7, 2025 / 03:45 pm IST
Published Date: November 7, 2025 3:45 pm IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की इकाई हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 21.2 प्रतिशत बढ़कर 4,741 करोड़ रुपये रहा।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।

 ⁠

कंपनी को भारतीय कारोबार के मजबूत प्रदर्शन, अनुशासित लागत प्रबंधन और विभिन्न क्षेत्रों में परिचालन दक्षता के बल पर यह मुनाफा हुआ।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3,909 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 13 प्रतिशत बढ़कर 66,058 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 58,203 करोड़ रुपये थी।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा, ‘वैश्विक अस्थिरता के बीच भी कंपनी ने वृद्धि की रफ्तार बनाए रखी और मात्रा व मुनाफे दोनों में मजबूत प्रदर्शन किया। हमारा एकीकृत व्यवसाय मॉडल, पूंजी के समझदारीपूर्ण उपयोग और लागत नियंत्रण पर ध्यान ने हमें निरंतर और मजबूत वृद्धि हासिल करने में मदद की है।’’

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में