नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 36.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,964 करोड़ रुपये रहा। इसका मुख्य कारण उसकी आय का कम होना रहा।
कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 3,092 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जून अवधि में एकीकृत कुल आय भी गिरकर 7,564 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,697 करोड़ थी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का खर्च घटकर 4,954 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 5,025 करोड़ रुपये था।
भाषा निहारिका रमण
रमण