हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान के वन विभाग के साथ एमओयू किया

हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान के वन विभाग के साथ एमओयू किया

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 09:19 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 09:19 PM IST

जयपुर, 22 मई (भाषा) जिंक उत्पादक हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने उदयपुर के बाघदड़ा नेचर पार्क में मगरमच्छ संरक्षण रिजर्व को विकसित करने और विस्तार देने के लिए राजस्थान के वन विभाग के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार इसके तहत पार्क के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए पांच करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इस साझेदारी का प्राथमिक उद्देश्य मगरमच्छों के लिए प्राकृतिक आवास को बढ़ाना, जल संरक्षण उपायों को लागू करना और स्थायी इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु आगंतुकों के बुनियादी ढांचे में सुधार करना है।’

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा, ‘इस परियोजना का उद्देश्य ऐसा स्थान बनाना है जो संरक्षण और पर्यटन दोनों को बढ़ावा दे ताकि वन्यजीवों व स्थानीय अर्थव्यवस्था दोनों को लाभ हो।’

भाषा पृथ्वी नोमान रमण

रमण