एचएमएसआई ने कर्नाटक के नरसापुर कारखाने में इलेक्ट्रिक वाहन के लिए अलग इकाई लगाई

एचएमएसआई ने कर्नाटक के नरसापुर कारखाने में इलेक्ट्रिक वाहन के लिए अलग इकाई लगाई

  •  
  • Publish Date - March 29, 2023 / 07:24 PM IST,
    Updated On - March 29, 2023 / 07:24 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को कर्नाटक में अपने नरसापुरा कारखाने में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के उत्पादन के लिए एक अलग इकाई की स्थापना की घोषणा की।

कंपनी को अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में ही अपने पहले दो मॉडल के बाजार में आने की उम्मीद है।

कंपनी का लक्ष्य 2030 तक सालाना 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की उत्पादन क्षमता हासिल करने का है।

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में इलेक्ट्रिक परिवहन बढ़ रहा है। हमारा मकसद देश का सबसे बेहतर ईवी ढांचा तैयार करने का है। अपने ईवी कारोबार की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम नरसापुरा में एक प्रतिबद्ध कारखाना खोल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल और स्थानीयकरण पर जोर से बैटरी और पीसीयू समेत अन्य महत्वपूर्ण कलपुर्जों का उत्पादन आंतरिक रूप से किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य 2030 तक नरसापुरा में सालाना 10 लाख ईवी उत्पादन तक पहुंचने का है।’

भाषा रिया अजय

अजय