होंडा ने अपनी नयी सिटी कार में गूगल असिस्टेंट की सुविधा शामिल की

होंडा ने अपनी नयी सिटी कार में गूगल असिस्टेंट की सुविधा शामिल की

  •  
  • Publish Date - July 29, 2021 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने गूगल असिस्टेंट को शामिल करते हुए अपनी नयी सिटी कार में उससे जुड़ी सुविधाएं डाली हैं।

कंपनी ने कहा कि उसने ‘होंडा एक्शन ऑन गूगल’ पेश करके ‘नेक्स्ट-जेन होंडा कनेक्ट’ मंच को बेहतर बनाया है।

यह सुविधा पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी में दी गयी इंटीग्रेटेड कनेक्टेड तकनीक का विस्तार है जो पहले से ही एलेक्सा रिमोट क्षमता के साथ आती है।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने कहा, ‘उपभोक्ता तेजी से ऐसे उत्पादों और समाधानों की तलाश कर रहे हैं जो उनके जीवन को आसान बनाते हैं और उनकी जीवन शैली की मांग को सरल तरीके से पूरा करते हैं। ऐसे में जब हम अपनी सफल पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी की वर्षगांठ मना रहे हैं, हमें अपने होंडा कनेक्ट मंच पर आवाज-आधारित गूगल असिस्टेंट पेश कर खुशी हो रही है। इससे लोगों को अपनी नियमित गतिविधियों को पूरा करते समय अपनी कार से जुड़े रहने में आसानी होगी।’

यह मंच लोगों को गूगल नेस्ट स्पीकर, एंड्रॉयड फोन आदि जैसे गूगल असिस्टेंट सक्षम उपकरणों की मदद से काम करने वाली आवाज से जुड़ी 10 सुविधाएं प्रदान करता है।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर