नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती किये जाने की उम्मीदों के कारण वायदा कारोबार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतें दोनों ही सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छू गईं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2026 माह में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 1,628 रुपये यानी 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,35,824 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले हफ्ते सोने की कीमत में 574 रुपये, यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
एमसीएक्स में चांदी के वायदा भाव में ज़बर्दस्त तेज़ी देखी गई। मार्च, 2026 में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 6,144 रुपये, यानी 2.95 प्रतिशत बढ़कर 2,14,583 रुपये प्रति किलोग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। पिछले एक सप्ताह में इसमें 15,588 रुपये, यानी 8.08 प्रतिशत की तेजी आई थी।
मेहता इक्विटीज़ लिमिटेड के उपाध्यक्ष-जिंस राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘सोने और चांदी की कीमतों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छूकर हफ्ते की शुरुआत की।’’
विश्व की छह प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला, डॉलर इंडेक्स, 98.60 पर स्थिर रुख के साथ कारोबार कर रहा था, जिससे सर्राफा की कीमतों को और समर्थन मिला।
वैश्विक स्तर पर, फरवरी डिलिवरी वाला कॉमेक्स सोना वायदा 42 डॉलर, या 0.96 प्रतिशत बढ़कर 4,429.3 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
मार्च, 2026 में डिलिवरी वाला अनुबंध कॉमेक्स चांदी वायदा 2.04 डॉलर या 3.02 प्रतिशत बढ़कर विदेशी कारोबार में 69.52 डॉलर प्रति औंस के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते इसमें 5.48 डॉलर या 8.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय