एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने नए आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 7.15 प्रतिशत की

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने नए आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 7.15 प्रतिशत की

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 06:44 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 06:44 PM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि. ने नए आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 7.15 प्रतिशत कर दी है।

आवास ऋण देने वाली कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि मकानों के लिए नए कर्ज की मंजूरी पर संशोधित ब्याज दरें अब 7.15 प्रतिशत से शुरू होंगी। नई दरें 22 दिसंबर से प्रभाव में आ गयी हैं।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि ऐसे समय में जब खरीदार अपने फैसलों पर सावधानीपूर्वक पुनर्विचार कर रहे हैं, इस कदम से घर खरीदने वालों का उत्साह बढ़ने की उम्मीद है। इससे घर खरीदना अधिक किफायती बनाने की एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की प्रतिबद्धता और मजबूत होती है।

ब्याज में यह कमी आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा इसी महीने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद की गई है।

भाषा रमण अजय

अजय