अगर आपके पास भी है 5, 10, 20 रुपए का ये खास नोट, तो रातों-रात बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे
अगर आपके पास भी है 5, 10, 20 रुपए का ये खास नोट : How to earn money : millionaire will make note with number 786
नई दिल्लीः How to earn money दुनिया में कई ऐसे लोग है तो पुराने पुराने सिक्कों और नोटों को संरक्षित करके रखते है। कभी-कभी ये हमारे लिए फायदे की बात हो जाती है। आपके नोटों के कलेक्शन में 786 नंबर वाला कोई 1, 5, 10, 20, 50 या 100 या 2000 रुपए जैसे नोट हैं तो आप घर बैठे रातों रात लखपति बन सकते हैं।
How to earn money दरअसल, पुराने नोटों या सिक्कों को खरीदने-बेचने वाली ई-बे वेबसाइट में इन दिनों 786 नंबर की नोट की भारी डिमांड चल रही है। अगर आपके पास भी 786 नंबर वाला नोट है तो आप इसे ई-बे (Ebay, Website) पर बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं। सबसे खास बात कि इस बोली में कोई भी हिस्सा ले सकता है। अगर अब तक की कीमत पर नजर डालें तो इस तरह के नोट के लिए अब तक 3 लाख रुपए तक की बोली लगाई जा चुकी है।
कहां और कैसे बेचें ये नोट?
– इस नोट को बेचने के लिए आप सबसे पहले www.ebay.com पर क्लिक जाएं।
– अब होम पेज पर रजिस्टर करें।
– यहां आप खुद को ‘सेलर’ के तौर पर रजिस्टर करें।
– इसके बाद, अपने नोट की एक साफ फोटो लें और इसे साइट पर अपलोड करें।
– फिर, Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के शौकीन हैं और इस प्लेटफॉर्म को यूज करते हैं।
– अब जो लोग इस एंटिक नोट को खरीदने में रुचि रखते हैं वो आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे।
– यहां आप इन लोगों से संपर्क कर अपने नोट के लिए मोल-भाव कर सकते हैं।
– इसके बाद, सही कीमत मिलने पर आप अपने नोट को बेच सकते हैं।
धर्म और डेस्टिनी में भरोसा रखने वाले लोगों की कमी नहीं है। दूसरी तरफ एंटिक चीजों को सहेजने वाले भी बहुत सारे लोग हैं। इस्लाम में 786 अंक का बहुत बड़ा महत्व है और मुस्लिम आबादी इसे बहुत पवित्र मानती है। हालांकि, 786 को लेकर अलग-अलग धर्म विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है। 786 नंबर को सिर्फ मुस्लिम ही नहीं सभी जाती-समुदाय के लोग लकी मानते हैं।

Facebook



