नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) देश के पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बाजार में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान अब तक की सबसे बड़ी तिमाही आपूर्ति दर्ज हुई। इस दौरान कुल 49 लाख इकाइयों की बिक्री हुई। मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
बाजार शोध कंपनी इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने कहा कि पीसी बिक्री में यह वृद्धि त्योहारों के दौरान मिलने वाले भारी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन छूट और उपभोक्ता खरीद रुझानों में आए बदलाव का परिणाम है।
आलोच्य तिमाही के दौरान पारंपरिक पीसी श्रेणी- डेस्कटॉप, नोटबुक (लैपटॉप) और वर्कस्टेशन में सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्कस्टेशन श्रेणी में सबसे अधिक 14.2 प्रतिशत वृद्धि हुई, जबकि डेस्कटॉप में 11.6 प्रतिशत और नोटबुक में 9.5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।
सितंबर तिमाही में अगली पीढ़ी के एआई-नोटबुक यानी कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित हार्डवेयर फीचर से लैस लैपटॉप की मांग तेज रही और पहली बार इनकी तिमाही आपूर्ति एक लाख इकाई से ऊपर हो गई।
कंपनियों के स्तर पर एचपी इंक 26.6 प्रतिशत हिस्सेदारी (13.17 लाख इकाई) के साथ शीर्ष पर रही, हालांकि उसकी हिस्सेदारी पिछले वर्ष के 29 प्रतिशत से घट गई।
लेनोवो 18 प्रतिशत (8.91 लाख इकाई) के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि एसर ग्रुप की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत (7.42 लाख इकाई), डेल 14.6 प्रतिशत (7.21 लाख इकाई) और आसुस 10.2 प्रतिशत (5.03 लाख इकाई) रही।
पिछली तिमाही में व्यावसायिक पीसी श्रेणी में 11.4 प्रतिशत वृद्धि हुई, जबकि उपभोक्ता पीसी की बिक्री 28 लाख इकाई के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई।
इस दौरान ई-कॉमर्स मंचों पर सर्वाधिक बिक्री लैपटॉप की हुई और कुल 9.97 लाख इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई। इनमें एआई क्षमता से लैस लैपटॉप की आपूर्ति सालाना आधार पर 126.5 प्रतिशत बढ़ी।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण