एचएसबीसी ने लखनऊ में खोली अपनी नई शाखा

एचएसबीसी ने लखनऊ में खोली अपनी नई शाखा

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 05:49 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 05:49 PM IST

लखनऊ, 19 दिसंबर (भाषा) एचएसबीसी इंडिया ने शुक्रवार को लखनऊ में एक नई बैंक शाखा खोलने के साथ ही भारत में अपनी शाखाओं की संख्या 30 तक पहुंचा दी।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस वर्ष की शुरुआत में बैंक को 20 नई शाखाएं खोलने की मंजूरी दी थी। इसी क्रम में यह शाखा खोली गई है।

इस मौके पर एचएसबीसी इंडिया के अंतरराष्ट्रीय संपत्ति एवं प्रीमियर बैंकिंग प्रमुख संदीप बत्रा ने कहा, ‘भारत के अग्रणी अंतरराष्ट्रीय बैंक के रूप में हम अपने ग्राहकों को भारत एवं वैश्विक स्तर पर अवसरों तक पहुंच बनाने और उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

विदेशी बैंक की भारतीय इकाई एचएसबीसी इंडिया की योजना भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, फरीदाबाद, जालंधर, कानपुर, लुधियाना, मैसूर, नागपुर, नासिक, नवी मुंबई, पटना, राजकोट, सूरत, तिरुवनंतपुरम और विशाखापत्तनम में भी नई शाखाएं खोलने की है।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।

भाषा अरुणव आनन्द अमित प्रेम

प्रेम