प्रारंभिक आकलन के बाद इंडिगो मामले की जांच का निर्णय: सीसीआई चेयरपर्सन

प्रारंभिक आकलन के बाद इंडिगो मामले की जांच का निर्णय: सीसीआई चेयरपर्सन

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 06:22 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 06:22 PM IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) प्रतिस्पर्धा आयोग की चेयरपर्सन रवनीत कौर ने शुक्रवार को कहा कि प्रारंभिक आकलन के आधार पर सीसीआई ने हाल ही में हुई उड़ान संबंधी व्यवधानों के बाद इंडिगो के संचालन की जांच करने का निर्णय लिया है।

कौर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विशिष्ट जानकारी के आधार पर आयोग ने अपने प्रारंभिक आकलन में मामले की आगे जांच करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कुछ जानकारी है, जिसके आधार पर मामला आयोग के समक्ष रखा गया था। आयोग का मानना ​​है कि प्रारंभिक आकलन के आधार पर हम मामले की और अधिक विस्तार से जांच कर सकते हैं।’

जब उनसे पूछा गया कि क्या आयोग पूरे विमानन क्षेत्र की जांच करेगा, तो उन्होंने कहा, ‘नहीं। हमने केवल प्राप्त जानकारी की जांच शुरू की है और यह जानकारी केवल इंडिगो से संबंधित है।’

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा चार के तहत इंडिगो मामले की भी जांच करेगा तो कौर ने कहा, ‘इस बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’

यह अधिनियम बाजार में मजबूत स्थिति के दुरुपयोग से संबंधित है क्योंकि एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी लगभग 65 प्रतिशत है।

इंडिगो ने दो दिसंबर से सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

भाषा योगेश रमण

रमण