मुंबई, नौ फरवरी (भाषा) हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) का एकल आधार पर लाभ दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में दो गुना से अधिक बढ़कर 519.19 करोड़ रुपये हो गया।
हुडको ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 254.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
दिसंबर तिमाही में परिचालन से होने वाली आय 18 प्रतिशत बढ़कर 2,012.66 करोड़ रुपये हो गयी।
एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,708.9 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के लिए कर पश्चात मुनाफा सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 1,416.58 करोड़ रुपये हो गया।
इस दौरान परिचालन से होने वाली आय 10 प्रतिशत बढ़कर 5,719.07 करोड़ रुपये हो गयी।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण