शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये में भारी उतार-चढ़ाव

शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये में भारी उतार-चढ़ाव

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 05:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मुंबई, चार सितंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली और अमेरिकी मुद्रा में तेजी के बीच रुपये में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.38 पर मजबूती के साथ खुला, और आगे बढ़त दर्ज करते हुए 73.35 के स्तर तक आ गया।

पढ़ें- कंगना ने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर सहित इन स्टार्स से की ड्रग टेस्ट के…

हालांकि, स्थानीय मुद्रा शुरुआती लाभ को बरकरार नहीं रख पाई और पिछले बंद भाव के मुकाबले सिर्फ एक पैसे की तेजी के साथ 73.46 के स्तर पर कारोबार कर रही थी।

तेल आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से गुरुवार को रुपया 44 पैसे गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 के स्तर पर बंद हुआ था।

पढ़ें- कंगना को ट्वीट करने के बजाय सबूत के साथ पुलिस से सम्पर्क करना चाहिए: राउत

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजारों में भारी बिकवाली और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपये पर दबाव बना।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 92.77 पर था।