त्योहारों, व्यस्त समय में हवाई किराये में बेतहाशा वृद्धि स्वीकार्य नहीं: पीएसी प्रमुख् वेणुगोपाल

त्योहारों, व्यस्त समय में हवाई किराये में बेतहाशा वृद्धि स्वीकार्य नहीं: पीएसी प्रमुख् वेणुगोपाल

  •  
  • Publish Date - March 6, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - March 6, 2025 / 10:32 PM IST

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के चेयरमैन के सी वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि त्योहारों और अधिक मांग वाले समय में हवाई किराये में बेतहाशा वृद्धि किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने विमानन नियामक डीजीसीए से हवाई टिकट की दरों में इस तरह की बढ़ोतरी को नियंत्रित करने का आग्रह भी किया।

संसदीय समिति के सदस्यों के साथ दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा करने के बाद वेणुगोपाल ने हवाई अड्डों पर लिए जाने वाले उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) में वृद्धि पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि संसदीय समिति इस मुद्दे की गहन जांच करेगी।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) के अलावा समिति के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजधानी में खेड़की दौला टोल प्लाजा और द्वारका एक्सप्रेसवे का भी दौरा किया और संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत की।

वेणुगोपाल ने हवाई अड्डे के दौरे के बाद ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में कहा, ‘‘हमने जो सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया, वह त्योहारों और अधिक मांग के दौरान टिकट दरों में अत्यधिक वृद्धि के बारे में है जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं। डीजीसीए को इसे नियंत्रित करना होगा। किराये में अत्यधिक वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए प्रावधान हैं।’’

त्योहारों और व्यस्त समय में अधिक मांग के दौरान हवाई किराये में भारी वृद्धि को लेकर चिंता बनी हुई है।

संप्रग शासन के दौरान नागर विमानन राज्य मंत्री रहे वेणुगोपाल ने कहा कि संसदीय समिति राष्ट्रीय राजमार्गों और हवाई अड्डों पर टोल, शुल्क और विशेष रूप से यूडीएफ पर चर्चा कर रही है, जो आम आदमी को बड़े पैमाने पर प्रभावित करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इन सभी चीजों की गहन जांच कर रहे हैं।’’

भाषा रमण प्रेम

प्रेम