नवंबर में ह्युंडे की बिक्री 21 प्रतिशत घटी

नवंबर में ह्युंडे की बिक्री 21 प्रतिशत घटी

  •  
  • Publish Date - December 1, 2021 / 02:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) ह्युंडे मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की नवंबर में कुल बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 46,910 इकाई हो गयी। कंपनी ने बुधवार का यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 59,200 इकाइयों की बिक्री की थी।

एचएमआईएल ने बताया कि नवंबर 2020 के 48,800 इकाइयों की तुलना में इस साल नवंबर में घरेलू बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 37,001 इकाइयां रहीं।

पिछले साल नवंबर के 10,400 इकाइयों की तुलना में नवंबर 2021 में निर्यात पांच प्रतिशत घटकर 9,909 इकाइयां रह गया।

कंपनी ने कहा कि बिक्री के प्रभावित होने की वजह इस समय जारी सेमीकंडक्टर की कमी की समस्या है।

भाषा

प्रणव

प्रणव