हुंदै की बिक्री अगस्त में 12 प्रतिशत बढ़कर 59,068 इकाई

हुंदै की बिक्री अगस्त में 12 प्रतिशत बढ़कर 59,068 इकाई

  •  
  • Publish Date - September 1, 2021 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बुधवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री 12.3 प्रतिशत बढ़कर 59,068 इकाई रही।

एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 52,609 इकाइयों की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा कि अगस्त में घरेलू बिक्री 2.3 प्रतिशत बढ़कर 46,866 इकाई हो गई, जो अगस्त 2020 में 45,809 इकाई थी।

इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में निर्यात बढ़कर 12,202 इकाई हो गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय