हुंदै की थोक बिक्री जून में 54,474 इकाई रही

हुंदै की थोक बिक्री जून में 54,474 इकाई रही

  •  
  • Publish Date - July 1, 2021 / 08:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने गुरुवार को कहा कि जून 2021 में उसकी थोक बिक्री 54,474 इकाई रही, जो मई की 30,703 इकाइयों के मुकाबले 77 प्रतिशत अधिक है।

एचएमआईएल ने बताया कि इस दौरान उसने घरेलू डीलरशिप को 40,496 गाड़ियां भेजीं, जबकि मई 2021 में यह आंकड़ा 25,001 इकाई था।

कंपनी ने बताया कि जून में निर्यात बढ़कर 13,978 इकाई हो गया, जो मई में 5,702 इकाई था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय