आईसीएआर-आईएआरआई का स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ समझौता
आईसीएआर-आईएआरआई का स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ समझौता
नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) कृषि अनुसंधान संगठन आईसीएआर-आईएआरआई ने स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘पुसा कृषि, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) और स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी), आईआईटी कानपुर के बीच आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।’’
पूसा कृषि, आईसीएआर-आईएआरआई की एक विशेष उद्देश्य वाली पहल है। यह उद्यमिता और नवाचार के माध्यम से कृषि में बदलाव लाने वाला एक कृषि-नवाचार केंद्र है।
एमओयू पर आईएआरआई के संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) विश्वनाथन चिन्नुसामी और एसआईआईसी आईआईटी कानपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अंकुश शर्मा ने डिजिटल तरीके से हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के जरिये दोनों पक्ष ‘इनक्यूबेटर’ और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये जरूरी सहायता प्रदान करेंगे।
शर्मा ने कहा कि साझेदारी दोनों संगठनों की विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाते हुए सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से कृषि क्षेत्र में नवीन गतिविधियों को बढ़ावा देगी।
चिन्नुसामी ने कहा, ‘‘हमें अनुसंधान में सहयोग की आवश्यकता है, जो हमारे स्टार्टअप के साथ-साथ इनक्यूबेटर को भी मदद करे।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



