New GST Rates. Image Soource- IBC24 Archive
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक को कर अधिकारियों से जीएसटी के कथित कम भुगतान के लिए 26.8 करोड़ रुपये का ‘मांग नोटिस’ मिला है। आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे 2.43 करोड़ रुपये के जुर्माने के साथ 24.37 करोड़ रुपये का जीएसटी (माल एवं सेवा कर) ‘मांग नोटिस’ 27 दिसंबर को मिला।
इस बीच, कोटक महिंद्रा बैंक ने भी शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे 62.3 लाख रुपये का जीएसटी ‘मांग नोटिस’ 27 दिसंबर को मिला।कोटक महिंद्रा बैंक को ओडिशा में कटक स्थित भारत सरकार के केंद्रीय जीएसटी एवं उत्पाद शुल्क के सहायक आयुक्त से नोटिस मिला है। बैंक को 5.1 लाख रुपये के जुर्माने के साथ 57.20 लाख रुपये का सीजीएसटी ‘मांग नोटिस’ मिला है।