आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 20वें साल में हुईं दो लाख करोड़ रुपये

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 20वें साल में हुईं दो लाख करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां उसके परिचालन के 20वें वर्ष में दो लाख करोड़ रुपये को पार कर गयी हैं।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बीस साल पहले उसने वंचित तबके के सात बच्चों की बीमा पॉलिसियां करके अपना परिचालन शुरू किया था। पहले साल में कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां करीब 100 करोड़ रुपये थीं।

वित्त वर्ष 2009-10 में कंपनी की प्रबंध अधीन परिसंपत्तियां 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी। वहीं निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों में फरवरी 2015 में वह पहली ऐसी कंपनी बनी जिसके प्रबंधन अधीन एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियां थीं।

सितंबर 2020 तक कंपनी के पॉलिसीधारकों की कुल बीमित राशि 18.06 लाख करोड़ रुपये रही।

इस बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी एन. एस. कन्नन ने कहा कि दो लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों के प्रबंधन का आंकड़ा हासिल करना एक उपलब्धि है। यह ग्राहकों के हम पर विश्वास को दिखाता है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर