आईईएक्स का कुल कारोबार नवंबर में 18 प्रतिशत बढ़कर 913.6 करोड़ यूनिट पर

आईईएक्स का कुल कारोबार नवंबर में 18 प्रतिशत बढ़कर 913.6 करोड़ यूनिट पर

  •  
  • Publish Date - December 4, 2023 / 08:59 PM IST,
    Updated On - December 4, 2023 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) बिजली की खरीद-बिक्री से जुड़ा बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) की कुल कारोबार मात्रा नवंबर में सालाना आधार पर 17.5 प्रतिशत बढ़कर 913.6 करोड़ यूनिट रही।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने पिछल साल नवंबर में 776.4 करोड़ यूनिट का कारोबार किया था।

आईईएक्स ने बयान में कहा, “मंच ने 7.55 लाख नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र (आरईसी) (75.5 करोड़ यूनिट के बराबर) सहित कुल मिलाकर 913.6 करोड़ यूनिट का कारोबार किया। यह सालाना आधार पर 17.5 प्रतिशत अधिक है।”

इसमें कहा गया, “नवंबर, 2023 के दौरान अगले दिन की आपूर्ति के लिए (डे अहेड मार्केट) बाजार समाशोधन मूल्य 13 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 3.98 रुपये प्रति यूनिट था। इसके लिए त्योहारों के दौरान कम मांग, तापमान में गिरावट और बिजली की अधिक उपलब्धता सहित विभिन्न कारक जिम्मेदार हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण