How to make money online hindi : नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। संक्रमण के चलते कई लोगों से उनका रोजगार छीन गया तो कई लोगों के पास खाने तक के लाले पड़ गए। लेकिन ई कॉमर्स कंपनी ईबे आपको घर बैठे पैसा कमाने का मौका दे रही है।
दरअसल, भारत सरकार कई करेंसी नोटों की छपाई अब बंद कर चुकी है। ऐसे में 1, 2, 5, 10 रुपए के खास नोट रेयर कैटेगरी में शामिल हो गए हैं। इन रेयर करेंसी नोट्स की कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर नीलामी होती है। ऐसे में ये रेयर करेंसी नोट लाखों में बिक सकते हैं। अगर आपके पास भी दो रुपए का ये खास नोट है तो आप भी लाखों रुपए कमा सकते हैं।
यहां बेचे अपना खास नोट
2 रुपए के इस खास नोट को बेचने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। ईबे (Ebay) और क्लिक इंडिया जैसी वेबसाइट्स ऐसे नोटों को तलाश कर नीलामी कराती हैं। क्लिक इंडिया साइट पर तो व्हाट्सऐप पर सीधे बेचने का लिंक भी मिल जाएगा।
read more : मंच से गिरने के बाद बेहोश हुए BJP जिला अध्यक्ष, अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर रवाना हुए मंत्री विश्वास सारंग
RBI की हिदायत को रखें ध्यान
पुराने सिक्कों और इस तरह के नोटों की बिक्री को लेकर केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लोगों को अलर्ट किया है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी वेबसाइट पर ऐसे नोटों और दुर्लभ सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री दो पार्टी के बीच के नेगोशिएशन पर निर्भर करती है। इसमें आरबीआई का कोई रौल नहीं होता. आरबीआई अपनी ओर से इससे बचने के लिए सतर्क करती रहती है। ऐसे में लोगों को किसी तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए।