आईआईएफएल फाइनेंस 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये अगले सप्ताह बॉंड जारी करेगी

आईआईएफएल फाइनेंस 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये अगले सप्ताह बॉंड जारी करेगी

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) आईआईएफएल फाइनेंस ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने पूंजी आधार को बढ़ाने के लिये अगले सपताह 1,000 करोड़ रुपये का सार्वजनिक बॉंड इश्यू बाजार में उतारेगा।

फेयरफैक्स और सीडीसी समूह की मदद से आईआईएफएल फाइनेंस बिनागारंटी वाले विमोचनीय गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीएी) जारी करेगा। इस बांड निर्गम का मूल आकार 100 करोड़ रुपये का होगा और इसके साथ ही इसमें 900 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त अभिदान को भी रखने के लिये ग्रीन- शू विकल्प भी शामिल होगा। यह राशि कुल मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये होगी।

यह निर्गम 3 मार्च 2021 को खुलेगा।

आईआईएफएल ने 87 माह की परिपक्वता अवधि में निवेश पर 10.03 प्रतिशत का ऊंचा प्रतिफल देने की पेशकश की है।कंपनी ने कहा है कि उसके बॉंड मासिक, सालाना और परिपक्वता के समय ब्याज भुगतान के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर