आईआईएफएल होम फाइनेंस को आईएफसी से 10 करोड़ डॉलर का ऋण मिला

आईआईएफएल होम फाइनेंस को आईएफसी से 10 करोड़ डॉलर का ऋण मिला

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 01:17 PM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 01:17 PM IST

मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड (आईआईएफएल एचएफएल) को इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) से 10 करोड़ डॉलर तक का ऋण-वित्तपोषण मिल गया है। एक संयुक्त बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

ऋण-वित्तपोषण से आईआईएफएल एचएफएल को महिलाओं सहित आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) और निम्न-आय समूहों (एलआईजी) के लिए गृह वित्त बढ़ाने में मदद मिलेगी।

बयान के अनुसार, ऋण समझौते के तहत 50 प्रतिशत धनराशि कर्ज लेने वाली महिलाओं के गृह संबंधी वित्त को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित की गई है। शेष का इस्तेमाल वंचित वर्ग के खरीदारों के हरित आवास के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।

हालांकि बयान में अवधि और ब्याज दर जैसे ऋण विवरण की जानकारी नहीं दी गई।

आईआईएफएल एचएफएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोनू रत्रा ने कहा, ‘‘ इसके जरिए हमारा मकसद अन्य आवास वित्त कंपनियों और विकास वित्त संस्थानों के लिए मार्ग प्रशस्त करना है।’’

भाषा

निहारिका

निहारिका

निहारिका