नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) प्रमुख फर्नीचर खुदरा विक्रेता आइकिया ने देश में 62 नए बाजारों में घर के दरवाजे पर सामान उपलब्ध कराने की (डोरस्टेप डिलिवरी) सुविधा शुरू की है। कंपनी को आने वाले वर्षों में ऑनलाइन मांग बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी की भारत में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुज़ैन पुलवेरर ने यह जानकारी दी।
वर्तमान में, आइकिया इंडिया को अपनी बिक्री का लगभग 25 प्रतिशत ऑनलाइन चैनल के माध्यम से हासिल होता है। उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द ही अपनी ‘शॉप बाय फोन’ (फोन के जरिये खरीद) सहायता सेवा शुरू करेगी।
पुलवेरर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह (ऑनलाइन बिक्री) हमारे कुल कारोबार का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा है। हमारा मानना है कि बाजार हिस्सेदारी और समग्र बिक्री दोनों के मामले में और वृद्धि की संभावना है।’’ 62 नए बाज़ार – महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फैले हुए हैं, जिन्हें इसके नजदीकी स्टोरों से सेवा दी जाएगी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय