इन-स्पेस ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर आधारित स्टार्टअप के लिए शुरुआती कोष योजना शुरू की

इन-स्पेस ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर आधारित स्टार्टअप के लिए शुरुआती कोष योजना शुरू की

  •  
  • Publish Date - December 4, 2023 / 07:06 PM IST,
    Updated On - December 4, 2023 / 07:06 PM IST

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्द्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) ने सोमवार को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करके शहरी विकास और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्ट-अप के लिए एक शुरुआती निधि योजना शुरू करने की घोषणा की।

एक बयान के अनुसार, इस योजना के तहत चुने गए स्टार्ट-अप को एक मूल विचार को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए धरातल पर उतारने के लिए शुरुआती कोष मिलेगा।

इसमें कहा गया कि इस योजना में परामर्श सहायता, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग अवसरों के अलावा एक करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।

इन-स्पेस विज्ञान विभाग में नोडल एजेंसी है, जो गैर-सरकारी संस्थाओं (एनजीई) की अंतरिक्ष गतिविधियों को बढ़ावा देने, सक्षम करने, प्राधिकरण के साथ-साथ पर्यवेक्षण करने के लिए जिम्मेदार है।

बयान के अनुसार, यह योजना सामाजिक लाभ के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने वाले गैर-सरकारी संस्थाओं को अगले स्तर तक पहुंचने के अवसर प्रदान करेगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण