नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष डॉन फैरेल के साथ दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते के लिए दूसरे चरण की वार्ता की समीक्षा की। एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया, ‘दोनों पक्षों ने एक संतुलित और परस्पर लाभकारी व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) को शीघ्र अंतिम रूप देने के लिए रचनात्मक रूप से काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।”
आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ईसीटीए) का पहला चरण दिसंबर 2022 में लागू हुआ था।
इसी बीच वाणिज्य मंत्रालय ने एक अलग बयान में शनिवार को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते से व्यापार प्रवाह बढ़ने, निवेश संबंध मजबूत होने और आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन मजबूत होने की उम्मीद है।
मंत्रालय ने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के व्यवसायों के लिए अधिक स्थिरता और बेहतर बाजार पहुंच भी प्रदान कर सकता है।
भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के चौथे दौर की वार्ता सात नवंबर को ऑकलैंड और रोटोरुआ में संपन्न हुई।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय