नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) भारत और यूरोपीय संघ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर अगले दौर की वार्ता 10 से 14 मार्च तक करेंगे। वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव एल सत्य श्रीनिवास ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस दौर से पहले यूरोपीय आयोग का पूरा प्रतिनिधिमंडल 28 फरवरी से भारत में होगा।
इससे कुछ दिन पहले ब्रिटेन के व्यापार नीति राज्य मंत्री डगलस अलेक्जेंडर 24 फरवरी को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक के लिए भारत आएंगे।
भारत और ब्रिटेन के अधिकारी 25 फरवरी को मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता फिर से शुरू करेंगे।
सत्य श्रीनिवास ने कहा, ‘‘हमने पिछले दौर (14वें) में जहां बातचीत छोड़ी थी, उसकी समीक्षा की है, और अब इसे आगे बढ़ाएंगे।’’
जनवरी, 2022 में एफटीए की शुरुआत के बाद से भारत और ब्रिटेन ने इसपर 14 दौर की वार्ता की है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय