मालदीव के साथ 40 करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली पर भारत ने संतोष जताया

मालदीव के साथ 40 करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली पर भारत ने संतोष जताया

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 08:59 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 08:59 PM IST

माले, 14 जून (भाषा) मालदीव और भारत के बीच 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मुद्रा अदला-बदली से माले के विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद मिली है, जिस पर नयी दिल्ली ने शनिवार को संतोष जताया।

वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि के कारण मालदीव की संप्रभु रेटिंग ‘सीसी’ की पुष्टि की थी। इसके बाद मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने उक्त टिप्पणी की।

मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर पोस्ट किया कि यह संतोष की बात है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) के बीच अक्टूबर 2024 में मुद्रा अदला-बदली के तहत 40 करोड़ डॉलर का लेनदेन हुआ, जिससे द्वीप राष्ट्र के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई।

मुद्रा अदला-बदली ने मालदीव के लिए फिच क्रेडिट रेटिंग द्वारा उल्लेखित बाहरी नकदी तनाव को कम किया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय