India-Turkey Trade Relations: तुर्किये के साथ बंद हुआ व्यापार!.. अब नहीं जाएगा भारत के इस शहर से मार्बल.. दिया था पकिस्तान का साथ

उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स कमेटी के अध्यक्ष कपिल सुराना ने इस बारें में कहा हैं कि, "उदयपुर एशिया का सबसे बड़ा मार्बल निर्यातक है।

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 06:32 AM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 06:35 AM IST

India-Turkey Trade Relations Closed || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • तुर्किये ने पाकिस्तान को ड्रोन दिए, भारत पर हमले की साजिश नाकाम रही।
  • एस-400 सिस्टम ने सभी पाक-तुर्की ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक विफल किया।
  • उदयपुर मार्बल व्यापारियों ने तुर्किये से व्यापारिक रिश्ते पूरी तरह तोड़ने का निर्णय लिया।

India-Turkey Trade Relations Closed: नई दिल्ली: इस्लामिक देश तुर्किये की भारत के खिलाफ नापाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। ऑपरेशन सिन्दूर के जवाब में जब पाकिस्तान पलटवार कर रहा था तब तुर्किये ने उसका साथ दिया। भारत के शहरों पर हमले की नियत से पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए ड्रोन तुर्किये ने ही उन्हें मुहैय्या कराया था। हालांकि इन हमलों को भारत के एंटी निसाइल सिस्टम एस-400 ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। इस तरह अब भारत के लिए तुर्किये भी एक नई चुनौती बनकर उभरा है। भारत में तुर्किये के इस कदम का जमकर विरोध भी हो रहा है। देश के भीतर तुर्किये के सामानों का बहिष्कार भी हो रहा है। इसका असर तुर्किये-भारत के पर्यटन पर भी देखने को मिला है।

Read More: Raipur Crime News: क्राइम ब्रांच की टीम ने बीजेपी पार्षद को किया गिरफ्तार, सट्टा खाईवाली के आरोप में हुई बड़ी कार्रवाई 

बात भारत के आधिकारिक पक्ष की करें तो मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने भी तुर्किये का जिक्र किया था।

Read Also: Apollo Micro Systems Share Price: गिरते बाजार के बीच अपोलो माइक्रो के शेयर में तेजी, एक्सपर्ट ने दी ‘Hold’ की सलाह

India-Turkey Trade Relations Closed: बहरहाल इस बीच उदयपुर के मार्बल व्यापरियों ने बड़ा फैसला लेते हुए तुर्किये के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते तोड़ लिए है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच उदयपुर के मार्बल व्यापारियों ने पाकिस्तान का साथ देने के कारण तुर्किये के साथ व्यापार बंद कर दिया है। उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स कमेटी के अध्यक्ष कपिल सुराना ने इस बारें में कहा हैं कि, “उदयपुर एशिया का सबसे बड़ा मार्बल निर्यातक है। कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से तुर्किये के साथ व्यापार बंद करने पर सहमति जताई थी क्योंकि वह पाकिस्तान का समर्थन करता है। भारत में आयात होने वाले मार्बल का 70% तुर्किये से आता है। सिर्फ उदयपुर ही नहीं, अगर सभी मार्बल एसोसिएशन तुर्किये के साथ अपना व्यापार बंद कर दें, तो यह दुनिया को एक कड़ा संदेश देगा कि भारत सरकार अकेली नहीं है, उद्योग और सभी भारतीय हमारी सरकार के साथ खड़े हैं। अगर हम तुर्किये के साथ व्यापार बंद कर देते हैं, तो भारतीय मार्बल की मांग बढ़ जाएगी।”

1. तुर्किये ने भारत के खिलाफ किस प्रकार की साजिश रची थी?

👉 तुर्किये ने पाकिस्तान को ड्रोन मुहैया कराए, जिनसे भारत के शहरों पर हमला करने की योजना थी।

2. भारत ने इन ड्रोन हमलों को कैसे रोका?

👉 भारत के एंटी मिसाइल सिस्टम S-400 ने तुर्किये-पाकिस्तान के संयुक्त ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया।

3. तुर्किये के खिलाफ भारत में क्या प्रतिक्रिया हुई है?

👉 भारत में तुर्की सामानों का बहिष्कार हो रहा है, और उदयपुर के मार्बल व्यापारियों ने व्यापार तोड़ा।