भारत, अमेरिका 10-11 दिसंबर को व्यापार समझौते पर वार्ता करेंगे
भारत, अमेरिका 10-11 दिसंबर को व्यापार समझौते पर वार्ता करेंगे
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) अमेरिका के उप अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) रिक स्विट्जर की अगुवाई वाला एक प्रतिनिधिमंडल प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए इस सप्ताह भारत का दौरा करेगा। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेगा।
इस समझौते के लिए अमेरिका के मुख्य वार्ताकार (दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि) ब्रेंडन लिंच भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव दर्पण जैन के साथ चर्चा करेंगे।
सूत्रों ने कहा, ”अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के कार्यालय से उप व्यापार प्रतिनिधि दूत रिक स्विट्जर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 9-11 दिसंबर, 2025 तक भारत का दौरा करेगा। यह बातचीत व्यापार से संबंधित सभी मुद्दों पर होगी।”
यह दौरा इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि दोनों ही देश व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं।
अमेरिका के भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क और रूस से कच्चा तेल खरीदने के कारण अतिरिक्त 25 प्रतिशत दंडात्मक शुल्क लगाए जाने के बाद अमेरिकी अधिकारियों की यह दूसरी यात्रा है। अमेरिकी अधिकारी पिछली बार 16 सितंबर को भारत आए थे।
ये बातचीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने हाल ही में कहा था कि भारत इस साल ही अमेरिका के साथ एक मसौदा व्यापार समझौते पर पहुंचने को लेकर आशावादी है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम

Facebook



