भारतीय उपभोक्ताओं ने 2024 में ग्राहक सेवा शिकायत करने के लिए 15 अरब घंटे इंतजार में बिताए: रिपोर्ट

भारतीय उपभोक्ताओं ने 2024 में ग्राहक सेवा शिकायत करने के लिए 15 अरब घंटे इंतजार में बिताए: रिपोर्ट

भारतीय उपभोक्ताओं ने 2024 में ग्राहक सेवा शिकायत करने के लिए 15 अरब घंटे इंतजार में बिताए: रिपोर्ट
Modified Date: March 25, 2025 / 05:11 pm IST
Published Date: March 25, 2025 5:11 pm IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) भारतीय उपभोक्ताओं ने पिछले साल ग्राहक सेवा शिकायत दर्ज करने के लिए 15 अरब घंटे से अधिक समय इंतजार में बिताया। ‘सर्विसनाउ’ की ग्राहक अनुभव रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

इसके मुताबिक, एआई (कृत्रिम मेधा) एजेंट और चैटबॉट तेजी से ग्राहक सेवा का हिस्सा बनते जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ग्राहक सेवा के लिए प्रतीक्षा समय में खास कमी नहीं हुई।

रिपोर्ट ने ग्राहकों की बढ़ती अपेक्षाओं और मिलने वाली सेवाओं की हकीकत के बीच बढ़ते अंतर का विश्लेषण किया। इसने 5,000 भारतीय उपभोक्ताओं और 204 भारतीय ग्राहक सेवा एजेंट का सर्वेक्षण किया।

 ⁠

इसके मुताबिक, 80 प्रतिशत भारतीय उपभोक्ता अब शिकायत करने के लिए एआई चैटबॉट पर निर्भर हैं। हालात में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन फिर भी ग्राहकों की अपेक्षाओं और सेवा वितरण के बीच काफी अंतर है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 39 प्रतिशत उपभोक्ताओं की कॉल को होल्ड पर रखा जाता है, 36 प्रतिशत को बार-बार स्थानांतरित किया जाता है और 34 प्रतिशत का मानना ​​है कि कंपनियां जानबूझकर शिकायत करने की प्रक्रिया को जटिल बनाती हैं।

सर्विसनाउ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुमित माथुर ने कहा कि कंपनियों को ग्राहक सेवा की कमी को सुधारना होगा, या फिर उन्हें ग्राहक खोने का जोखिम उठाना होगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में