दिसंबर तक आ सकता है इंडियन गैस एक्सचेंज का 600 से 700 करोड़ रुपये का आईपीओ

दिसंबर तक आ सकता है इंडियन गैस एक्सचेंज का 600 से 700 करोड़ रुपये का आईपीओ

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 08:10 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) प्राकृतिक गैस के लिए ऑनलाइन डिलीवरी आधारित व्यापार मंच, इंडियन गैस एक्सचेंज इस साल दिसंबर तक आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला सकता है। इसके निदेशक और सीईओ, राजेश कुमार मेदिरत्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) की आईजीएक्स में 47 प्रतिशत हिस्सेदारी है। नियमों के अनुसार, उसे इसे घटाकर 25 प्रतिशत करना है।

मेदिरत्ता ने कहा, ‘इस आईपीओ को वर्ष 2025 में लाया जाना था, लेकिन हमने एक साल का समय-विस्तार मांगा है। अब यह दिसंबर 2026 से पहले होने की संभावना है।’

आईपीओ के लिए जरूरी दस्तावेज 2026 की दूसरी तिमाही में पूंजी बाजार नियामक, सेबी के पास जमा किए जाने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘शेयर बिक्री में 22 प्रतिशत तक इक्विटी शेयर की पेशकश किए जाने की संभावना है।’ हालांकि उन्होंने मूल्यांकन के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया।

उल्लेखनीय है कि ब्रोकरेज कंपनियों ने आईजीएक्स का मूल्यांकन 2,200-3,000 करोड़ रुपये के बीच किया था। मूल्यांकन से थोड़ा अधिक प्रीमियम होने पर, 22 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री 600-700 करोड़ रुपये की हो सकती है।

आईजीएक्स, प्राकृतिक गैस के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक कारोबार मंच चलाता है, जो हाजिर, वायदा और डिलीवरी-आधारित अनुबंध देता है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण