एफटीए लागू होने के बाद मई-जून में यूएई को भारत का निर्यात 16.22 प्रतिशत बढ़ा

एफटीए लागू होने के बाद मई-जून में यूएई को भारत का निर्यात 16.22 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - July 15, 2022 / 07:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच मुक्त व्यापार समझौता लागू होने के बाद इस साल मई-जून में यूएई को होने वाला निर्यात 16.22 प्रतिशत बढ़कर 83.71 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह निर्यात 72.03 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा था।

दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) एक मई से लागू हो गया है। इस समझौते के तहत कपड़ा, कृषि, सूखे मेवे, रत्न और आभूषण जैसे विभिन्न क्षेत्रों के घरेलू निर्यातकों को यूएई के बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच मिल गई है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘यूएई को भारत का निर्यात, जो कोविड-19 महामारी के पहले से लेकर अप्रैल 2022 तक नकारात्मक वृद्धि की दिशा में था, उसमें समझौता होने के बाद मई 2022 से तेजी आई है।’’

एक सूत्र ने कहा कि सीईपीए पर हस्ताक्षर होने के बाद मई-जून 2022 में निर्यात 16.22 प्रतिशत बढ़कर 83.71 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया।

सोने के आभूषणों का निर्यात मई और जून में क्रमशः 62 प्रतिशत और 59 प्रतिशत बढ़कर 13.527 करोड़ अमेरिकी डॉलर और 18.57 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया।

रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा कि भारत-यूएई सीईपीए से सादे सोने के आभूषणों के निर्यात को तत्काल फायदा हुआ है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम