इंडिगो ने दिल्ली, हैदराबाद में दरवाजे पर घर-घर यात्री सामान भेजने की सेवा शुरु की

इंडिगो ने दिल्ली, हैदराबाद में दरवाजे पर घर-घर यात्री सामान भेजने की सेवा शुरु की

इंडिगो ने दिल्ली, हैदराबाद में दरवाजे पर घर-घर यात्री सामान भेजने की सेवा शुरु की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: April 2, 2021 2:56 pm IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिल्ली और हैदराबाद में डोर-टू-डोर बैगेज ट्रांसफर सेवा शुरू की है जिसमें ग्राहक का सामान सुरक्षित रूप से उठाया जाता है और गंतव्य तक पहुंचाया जाता है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में, इंडिगो एयरलाइन ने कहा कि वह मुंबई और बेंगलुरु में कार्टर पोर्टर के साथ साझे ‘6 ईबैगपोर्ट’ नामक की यह सुविधा शुरू करेगी।

इसने कहा है कि ‘6 ईबैगपोर्ट’ के साथ, ग्राहक के सामान को कारगर और सुरक्षित रूप से उठाया और गंतव्य तक पहुंचाया जाता है। सेवा का लाभ, उड़ान से 24 घंटे पहले और आगमन पर कभी भी, उठाया जा सकता है। इसमें प्रति नग 5,000 रुपये की बीमा सुरक्षा भी दी जाती है।

 ⁠

भाषा राजेश

राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में