इंडिग्रिड ने संस्थागत नियोजन के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाए

Ads

इंडिग्रिड ने संस्थागत नियोजन के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 11:45 AM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 11:45 AM IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) इंडीग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने संस्थागत निवेशकों की व्यापक भागीदारी के बीच संस्थागत नियोजन निर्गम के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी के शुक्रवार को बयान में कहा कि 19 जनवरी को शुरू किए गए निर्गम को दो गुना से अधिक अभिदान मिला। इसमें मौजूदा और नए, दोनों तरह के निवेशकों ने हिस्सा लिया।

इस निर्गम में 10 बीमा कंपनियों और छह म्यूचुअल फंड ने हिस्सा लिया जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की 78 प्रतिशत और विदेशी संस्थागत निवेशकों की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

इससे पहले नवंबर 2025 में कंपनी ने तरजही निर्गम के जरिये 438 करोड़ रुपये जुटाए थे।

संस्थागत नियोजन के पूरा होने के साथ ही इंडिग्रिड ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान इक्विटी पूंजी के रूप में कुल 1,938 करोड़ रुपये जुटाए हैं जो पूंजी जुटाने के एक सुविचारित एवं चरणबद्ध रणनीति को दर्शाता है।

इंडिग्रिड के प्रबंध निदेशक हर्ष शाह ने कहा, “ हम अपने यूनिटधारकों के निरंतर विश्वास के लिए आभारी हैं। पूंजी जुटाने से हमारा बही-खाता मजबूत होगा और हमें अनुशासित तरीके से वृद्धि के अवसरों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी जहां हर निवेश निर्णय दीर्घकालिक मूल्य सृजन एवं यूनिटधारक को प्रतिफल देने पर आधारित होगा। ’’

भाषा निहारिका

निहारिका