इंदौर सेज का निर्यात आठ प्रतिशत बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये के पार

Ads

इंदौर सेज का निर्यात आठ प्रतिशत बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये के पार

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 08:39 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 08:39 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 21 जनवरी (भाषा) मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों के दौरान इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) का निर्यात 8.26 प्रतिशत बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अलग-अलग उत्पादों के कारखानों वाले इंदौर सेज से जारी वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर तक 10,573 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सेज से 9,766.53 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था।

अधिकारी ने बताया,’इंदौर सेज से होने वाले निर्यात में करीब 70 प्रतिशत भागीदारी दवाओं की रहती है और अमेरिका इन दवाओं के शीर्ष आयातकों में शामिल है।’

उन्होंने बताया कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में 572 हेक्टेयर में फैले इंदौर सेज में दवा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 59 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 22 इकाइयां अकेले दवा क्षेत्र की हैं।

भाषा हर्ष नोमान रमण

रमण