आइनॉक्स ग्रीन के आईपीओ को अंतिम दिन 1.55 गुना अभिदान

आइनॉक्स ग्रीन के आईपीओ को अंतिम दिन 1.55 गुना अभिदान

  •  
  • Publish Date - November 15, 2022 / 10:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) आइनॉक्स विंड की अनुषंगी आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार निर्गम के अंतिम दिन 1.55 गुना अभिदान मिला है।

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 740 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 6.67 करोड़ शेयरों पेशकश पर 10.37 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

खुदरा संस्थागत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 4.70 गुना अभिदान मिला है जबकि पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी को 1.05 गुना अभिदान मिला है। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 47 प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ में 370 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे और 370 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगी।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

नये निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

भाषा अजय अजय रमण

रमण