डीजीसीए की जांच समिति ने इंडिगो मुख्यालय का दौरा किया

डीजीसीए की जांच समिति ने इंडिगो मुख्यालय का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 08:01 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 08:01 PM IST

मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो में बड़े पैमाने पर परिचालन व्यवधानों की जांच के लिए बनाई गई डीजीसीए की चार सदस्यीय समिति ने सोमवार को एयरलाइन के मुख्यालय का दौरा किया। नागर विमानन महानिदेशक फैज अहमद किदवई ने इस महीने की शुरुआत में समिति का गठन किया था।

सूत्रों के अनुसार इस दौरान समिति के सदस्यों ने उन कई पहलुओं की जांच की, जो परिचालन में व्यवधान का कारण बन सकते थे।

एक जानकार सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”समिति के सदस्य सोमवार को इंडिगो मुख्यालय गए। वे पूरे दिन वहीं रहे ताकि मौजूदा जांच को आगे बढ़ाया जा सके।”

दूसरे सूत्र के अनुसार जांच समिति ने संचालन के कई पहलुओं की पड़ताल की, जिनमें वह अवसंरचना भी शामिल थी जो सेवा में इस बड़े पैमाने के व्यवधान का कारण बन सकती थी।

चार सदस्यीय समिति में संयुक्त डीजी संजय ब्रहमणे, उपमहानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान परिचालन निरीक्षक कपिल मांगलिक और एफओआई लोकेश रामपाल शामिल हैं। समिति को व्यापक परिचालन व्यवधानों के मूल कारणों की पहचान करने का काम सौंपा गया है।

समिति की जांच के दायरे में एयरलाइन की मानव संसाधन योजना, बदली हुई रोस्टर प्रणाली, पायलटों के लिए नयी ड्यूटी अवधि और विश्राम के नियमों को लागू करने की तैयारी का मूल्यांकन शामिल है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण