नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन लि. में सरकार की 4.92 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के लिए संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां लगाईं।
सरकार दो दिन की बिक्री पेशकश (ओएफएस) में 69 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 4.92 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 19.33 करोड़ शेयर बेच रही है।
संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए आरक्षित 8.70 करोड़ शेयरों के मुकाबले 20.91 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोली लगाई है।
इस 69.64 रुपये प्रति शेयर के सांकेतिक मूल्य के आधार पर बोली मूल्य 1,450 करोड़ रुपये से अधिक बैठता है।
इस बीच, दिन में कारोबार के दौरान एसजेवीएन के शेयर 13.05 प्रतिशत गिरकर 71.08 रुपये पर आ गए।
सरकार की अभी एसजेवीएन में 86.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
भाषा निहारिका अनुराग अजय
अजय