इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स को टायर विनिर्माता कंपनी से लगभग 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स को टायर विनिर्माता कंपनी से लगभग 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  •  
  • Publish Date - April 21, 2025 / 01:09 PM IST,
    Updated On - April 21, 2025 / 01:09 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) निर्माण समाधान प्रदाता इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड को एक टायर विनिर्माण कंपनी से लगभग 300 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है।

इंटरआर्क ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड ने भारतीय पीईबी (प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग) उद्योग में अब तक का सबसे बड़ा एकल पीईबी ऑर्डर हासिल किया है, जिसकी कीमत 300 करोड़ रुपये से अधिक है।”

यह संयंत्र गुजरात स्थित एक प्रमुख टायर विनिर्माण कंपनी के लिए स्थापित किया जा रहा है।

इंटरआर्क को इस सुविधा के शुरू से अंत तक के निष्पादन का काम सौंपा गया है, जिसमें डिजायन, विनिर्माण और प्री-इंजीनियर्ड संरचनाओं को मौके पर स्थापित करना शामिल है।

प्रस्तावित संयंत्र को चालू वित्त वर्ष (2025-26) के भीतर पूरा किया जाना है।

इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरविंद नंदा ने कहा, “हमें भारतीय पीईबी उद्योग में सार्वजनिक डोमेन में अब तक का सबसे बड़ा एकल पीईबी ऑर्डर प्राप्त करने पर गर्व है। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो हमारे ग्राहकों को इंटरआर्क की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता, विनिर्माण और निष्पादन क्षमताओं में विश्वास को दर्शाता है।”

भाषा अनुराग

अनुराग

अनुराग