भारत, ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम मुक्त व्यापार समझौता अगले महीने होने की संभावनाः गोयल

भारत, ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम मुक्त व्यापार समझौता अगले महीने होने की संभावनाः गोयल

  •  
  • Publish Date - February 11, 2022 / 11:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते से जुड़े कुछ बिंदुओं पर एक-दूसरे की चिंताओं से सामंजस्य बिठाते हुए मार्च में अंतरिम समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना जताई है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डैन टेहन के साथ एफटीए पर चर्चा के बाद आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

टेहन व्यापार समझौते से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा के लिए इन दिनों भारत की यात्रा पर आए हुए हैं।

गोयल ने कहा कि दोनों ही देशों ने बातचीत के दौरान कुछ क्षेत्रों में एक-दूसरे की चिंताओं के साथ तालमेल बिठाया है।

गोयल ने कहा कि टेहन के साथ एफटीए पर चली बातचीत के बाद भारत एवं ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अंतरिम समझौता करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश मार्च में अंतरिम एफटीए पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि दोनों देशों का 20 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार इस समझौते के बाद कई गुना बढ़ने जा रहा है। इससे दोनों ही देशों के लिए कई नए क्षेत्र खुलेंगे।’

दोनों ही देश इस अंतरिम समझौते से जुड़े अंतिम प्रारूप को तैयार करने में जुटे हुए हैं। हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम एफटीए समझौता संपन्न होने में 12-18 महीने तक लग सकते हैं।

भाषा

प्रेम रमण

रमण