निवेश कंपनी केकेआर ने गुरुग्राम में नया कार्यालय खोला

निवेश कंपनी केकेआर ने गुरुग्राम में नया कार्यालय खोला

  •  
  • Publish Date - October 4, 2023 / 10:18 PM IST,
    Updated On - October 4, 2023 / 10:18 PM IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर ने बुधवार को दिल्ली के समीप हरियाणा के गुरुग्राम में एक नया कार्यालय खोलकर भारत में अपने परिचालन के विस्तार की घोषणा की।

केकेआर ने एक बयान में कहा कि यह नया कार्यालय, देश और एशिया प्रशांत क्षेत्र में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करेगा।

कंपनी इस कार्यालय के लिये लगभग 150 नये कर्मचारी नियुक्त करेगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुरुग्राम की टीम केकेआर की वृद्धि को गति देगी और कारोबार को आगे बढ़ाएगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण