जनवरी में स्वर्ण ईटीएफ में निवेश 45 प्रतिशत बढ़कर 625 करोड़ रुपये

जनवरी में स्वर्ण ईटीएफ में निवेश 45 प्रतिशत बढ़कर 625 करोड़ रुपये

जनवरी में स्वर्ण ईटीएफ में निवेश 45 प्रतिशत बढ़कर 625 करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: February 10, 2021 3:04 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) जनवरी में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में 625 करोड़ रुपये का निवेश किया जो इससे पिछले महीने के मुकाबले 45 प्रतिशत ज्यादा था । निवेशकों को उम्मीद है कि आगे जाकर सोने का बाजार अच्छा रहेगा।

साझा कोष कंपनीयों के संघ एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक स्वर्ण ईटीएफ में निवेश दिसंबर के अंत में 14,174 करोड़ रुपये के मुकाबले जनवरी के अंत में 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14,481 करोड़ रुपये हो गया।

नवंबर 2020 में इस तरह की योजनाओं से 141 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई थी।दिसंबर में इसे 431 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश देखने को मिला ।

 ⁠

मॉर्निंगस्टार इंडिया के सहायक निदेशक- शोध मैनेजर, हिमांशु श्रीवास्तव, ने कहा कि सोने की कीमतें पिछले साल अगस्त में हुए गये सर्वकालिक उच्च स्तर से नीचे आ गई हैं। जनवरी के महीने में भी इसकी कीमतों में काफी गिरावट आई है।

उन्होंने कहा, ‘इस उम्मीद के साथ कि आगे जाकर सोना अच्छा कर सकता है, इस स्थिति ने निवेशकों को खरीदारी का अच्छा अवसर दिया, जिसके परिणामस्वरूप जनवरी में इस श्रेणी में शुद्ध निवेश हुआ।’

मार्च और नवंबर को छोड़कर, इस तरह की प्रतिभूतियों को पूरे वर्ष 2020 में शुद्ध निवेश प्राप्त हुआ। गोल्ड ईटीएफ ने पिछले साल 6,657 करोड़ रुपये आकर्षित किए थे।वर्ष 2019 के महज 16 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में