बाजार में दो दिन की तेजी से निवेशकों को 4.97 लाख करोड़ रुपये का लाभ

बाजार में दो दिन की तेजी से निवेशकों को 4.97 लाख करोड़ रुपये का लाभ

  •  
  • Publish Date - April 22, 2024 / 07:16 PM IST,
    Updated On - April 22, 2024 / 07:16 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) शेयर बाजार में दो दिन से तेजी का सिलसिला रहने से निवेशकों की संपत्ति 4.97 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी।

वैश्विक बाजारों में तेजी तथा इजराइल और ईरान के बीच व्याप्त तनाव में बढ़ोतरी न होने से निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा है।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 560.29 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,648.62 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 679.47 अंक तक चढ़ गया था।

दो दिनों में बीएसई सेंसेक्स 1,159.63 अंक यानी 1.59 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,97,442.93 करोड़ रुपये बढ़कर 3,97,86,490.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम