बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को 5.59 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को 5.59 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

  •  
  • Publish Date - March 4, 2022 / 06:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) वैश्विक स्तर पर उथल-पुथल के बीच पिछले तीन दिनों से शेयर बाजारों में जारी गिरावट से निवेशकों को 5.59 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 768.87 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,333.81 अंक पर बंद हुआ।

पिछले तीन दिनों में शेयर बाजार में 1,913.47 अंक यानी 3.40 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

इसी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले तीन दिनों में 5,59,623.71 करोड़ रुपये घटकर 2,46,79,421.38 करोड़ रुपये रहा।

भाषा जतिन रमण

रमण