आईओसी ने 148 करोड़ रुपये में मर्केटर पेट्रोलियम का अधिग्रहण किया

आईओसी ने 148 करोड़ रुपये में मर्केटर पेट्रोलियम का अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - November 5, 2023 / 04:14 PM IST,
    Updated On - November 5, 2023 / 04:14 PM IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने दिवाला कार्यवाही में लगभग 148 करोड़ रुपये में मर्केटर पेट्रोलियम का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

आईओसी ने बताया कि मर्केटर पेट्रोलियम लिमिटेड (एमपीएल) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए आईओसी की समाधान योजना को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने मंजूरी दे दी है।

एमपीएल के पास गुजरात की खंभात की खाड़ी में स्थलीय तेल और गैस खोज ब्लॉक है। ब्लॉक सीबी- ओएनएन- 2005/9 को कंपनी ने 2008 में 7वीं एनईएलपी (नेल्प) बोली में जीता था। इसमें 4.55 करोड़ बैरल तेल भंडार होने की संभावना है।

यह ब्लॉक आईओसी के कोयाली रिफाइनरी ब्लॉक से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय