आइकिया इंडिया का घाटा 2019-20 में बढ़कर 720 करोड़ रुपये हुआ

आइकिया इंडिया का घाटा 2019-20 में बढ़कर 720 करोड़ रुपये हुआ

  •  
  • Publish Date - December 25, 2020 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) फर्नीचर क्षेत्र की खुदरा कंपनी आइकिया इंडिया का शुद्ध घाटा मार्च, 2020 में समाप्त वित्त वर्ष में बढ़कर 720.1 करोड़ रुपये हो गया। नियामकीय दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है।

इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 685.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बाजार आसूचना कंपनी टॉफलर द्वारा साझा कंपनी पंजीयक के पास जमा कराए गए दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है।

हालांकि, वित्त वर्ष 2019-20 में आइकिया इंडिया की शुद्ध बिक्री 64.68 प्रतिशत बढ़कर 566 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 343.7 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 63.18 प्रतिशत बढ़कर 665.6 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 407.9 करोड़ रुपये था।

आइकिया इंडिया ने इसी महीने अपना दूसरा खुदरा स्टोर मुंबई में खोला है। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की ‘अन्य आय’ 99.6 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 64.2 करोड़ रुपये रही।

इस बारे में संपर्क करने पर आइकिया ने कहा कि भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है और हम ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए यहां निवेश कर रहे हैं।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर