यह एक अच्छा बजट होगा: पीयूष गोयल

Ads

यह एक अच्छा बजट होगा: पीयूष गोयल

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 08:27 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को भरोसा जताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक फरवरी को पेश किया जाने वाला वित्त वर्ष 2026-27 का बजट एक अच्छा बजट होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री ने पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन बजट पेश किए हैं और यह उनका लगातार नौवां बजट होने के नाते पिछले बजट से अलग नहीं होगा।

गोयल ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, ”यह एक अच्छा बजट होगा… मुझे पूरा भरोसा है कि यह बहुत ही शानदार बजट होगा।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को बजट से कुछ विशेष सहायता की उम्मीद करनी चाहिए, तो मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों के माध्यम से इस क्षेत्र को निरंतर समर्थन दे रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार एमएसएमई के महत्व को लेकर बेहद सचेत रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को अपना नौवां बजट पेश करेंगी। उम्मीद है कि इसमें वृद्धि की गति को बनाए रखने, राजकोषीय अनुशासन सुनिश्चित करने और अमेरिकी शुल्कों जैसे वैश्विक व्यापार तनावों से अर्थव्यवस्था को सुरक्षित रखने के लिए सुधारों की घोषणा की जा सकती है।

स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली बार है, जब रविवार को बजट पेश किया जा रहा है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय