आईटीसी प्रमुख ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक क्षण बताया

आईटीसी प्रमुख ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक क्षण बताया

आईटीसी प्रमुख ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक क्षण बताया
Modified Date: September 22, 2025 / 08:09 pm IST
Published Date: September 22, 2025 8:09 pm IST

कोलकाता, 22 सितंबर (भाषा) आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने सोमवार को अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को एक ऐतिहासिक क्षण बताया।

उन्होंने कहा कि ये कदम उत्पादों को अधिक किफायती बनाएगा, उपभोग को बढ़ावा देगा और लघु एवं मझोले उद्यमों को ऊर्जा प्रदान करेगा।

पुरी ने लिंक्डइन पर पोस्ट में नवरात्रि की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस संबंध में की गई घोषणा का स्वागत किया।

 ⁠

उन्होंने इसे दूरदर्शी, पथप्रदर्शक और एक ऐसा कदम बताया जो भारत विकास यात्रा को गति देगा।

आईटीसी प्रमुख ने पोस्ट में लिखा, ‘‘जीएसटी बचत उत्सव, आयकर में पहले किए गए साहसिक संशोधनों के साथ मिलकर, लोगों के हाथों में 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत लेकर आया है।’’

उन्होंने कहा कि इससे उपभोग, निवेश, उच्च आय और रोजगार का एक अच्छा चक्र बनेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में